India Vs England T20 WC Semi Final Dates: भारत की धमाकेदार जीत, सेमीफाइनल में अब इंग्लैंड से भिड़ंत, जान लें शेड्यूल और टीमें

बीजेपी को बिहार की गोपालगंज, उत्तर प्रदेश में गोला गोकर्णनाथ सीट और हरियाणा की आदमपुर सीट पर जीत हासिल हुई है।

भाजपा की जीत धर्म की जीत है- उपचुनाव में जीती भाजपा तो कांग्रेस नेता ने किया ये ट्वीट
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम(फोटो सोर्स: ANI)।

6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। तीन सीटों पर भाजपा जीत दर्ज कर चुकी है। बिहार की एक सीट, यूपी में एक सीट और हरियाणा में एक सीट को बीजेपी ने अपने नाम कर लिया है। हालांकि एक भी सीट कांग्रेस के हाथ नहीं आई है। भाजपा को मिली जीत और विपक्ष की हार पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट किया है।

आचार्य प्रमोद ने किया ट्वीट

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर लिखा कि उपचुनाव में भाजपा की जीत धर्म की जीत है, 2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को गम्भीर चिंतन की जरूरत है। कांग्रेस नेता की इस नसीहत पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

@KiranSa038 यूजर ने लिखा कि बीजेपी क्यों नहीं जॉइन कर लेते, कब तक बाहर से समर्थक बने रहेंगे? @Santrampatel_ यूजर ने लिखा कि राजस्थान में यदि टाइम निकल गया और पायलट साहब को कमान नहीं सौंपी गयी तो समझो राजस्थान भी कांग्रेस से निकल जाएगा। @realityknown1 यूजर ने लिखा कि आपकी पार्टी अब केवल एक जाति विशेष के हित की ही आवाज उठाती है इसलिए ब्राह्मण-सवर्ण सहित हिन्दुओं का एक बहुत बड़ा वर्ग आपके साथ नहीं जुड़ रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

Amarose Skin Tag Remover

Nucentix Keto Gummy

Early Bird CBD Gummies