Posts

Showing posts from October, 2022

शिखर धवन ने खराब कर दी हुमा कुरैशी की नींद, एक्ट्रेस के सपने में आया ‘गब्बर’, देखें तस्वीरें

Image
  भारत के स्टार क्रिकेटर शिखर धवन कुछ नया और बड़ा करने जा रहे हैं। धवन अब जीवन में एक नई पारी की शुरुआत करने के लिए तैयार है। बस चंद दिनों का इंतजार और हिंदी सिनेमा की दो मशहूर अभिनेत्रियों संग धवन बड़े परदे पर नजर आने वाले हैं। जी हां सही सुना आपने। धवन अब अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। शिखर धवन की बॉलीवुड में पहली फिल्म होगी डबल XL। इस फिल्म में हम रोल में नजर आएंगी सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हो चुका है। ट्रेलर देखकर फैंस उत्साहित है। ट्रेलर में फैंस धवन को देखकर बेहद उत्साहित है। उनकी एक छोटी सी झलक देखने को मिली है जिसमें वे अभिनेत्री हुमा के साथ नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में धवन की बहुत छोटी सी झलक दिखाई गई है। लेकिन यह भी उनके फैंस के लिए कोई कम नहीं है। ट्रेलर में आप देख सकते है कि काले रंग के कोट में नजर आ रहे धवन हुमा के साथ रोमांस कर रहे हैं। दोनों की जोड़ी फैंस को रास आ रही है। वहीं हुमा वनपीस ड्रेस में नजर आ रही हैं। दोनों एक दूजे के हाथों में हाथ डालकर डांस की मुद्रा में देखें जा सकते हैं। फिल्म के ट्रेलर को हुमा और शिखर धवन द

मां-बाप थे सफाईकर्मी, बेटी बन गई करोड़पति, जॉब छोड़कर ऐसे खड़ा किया बिजनेस एम्पायर

  मां-बाप थे सफाईकर्मी, बेटी बन गई करोड़पति, जॉब छोड़कर ऐसे खड़ा किया बिजनेस एम्पायर  एक लड़की को अकाउंटेंट की जॉब छोड़ने के कारण लोगों के ताने सुनने पड़े. लोगों ने कहा कि उसे बिजनेस करने और करोड़पति बनने के सपने देखना छोड़ देना चाहिए. लेकिन उस लड़की ने अपनी मेहनत और लगन से ऐसा काम किया कि सबकी बोलती बंद हो गई. हाल ही में उसने अपनी सफलता की कहानी शेयर की है.  इस लड़की का नाम जेन लू (Jane Lu) है. वो ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली हैं. उनके माता-पिता यहां चीन से आकर बसे थे. उन्होंने शुरूआत में सिडनी में सफाईकर्मी के  रूप में काम किया था. जेन के पैरेंट्स चाहते थे कि वो अकाउंटेंट बने और किसी कंपनी में जॉब करें. लेकिन जेन लू के दिमाग में बिजनेस का आइडिया घूम रहा था हालांकि,  वो पैरेंट्स के खिलाफ भी नहीं जाना चाहती थीं.  ऐसे में 36 साल की हो चुकी जेन ने माता-पिता से छिपाकर 2010 में ऑनलाइन कपड़ों की एक कंपनी शुरू की. उन्होंने दो साल तक ये बात पैरेंट्स को नहीं बताई. पैरेंट्स सोचते रहे कि जेन एक फेमस फर्म में अकाउंटेंट के रूप में काम कर रही हैं. क्योंकि जेन लू रोज ऑफिस टाइम पर घर से निकल जातीं.   फिर फैशन कंपन